सिटीखबरें.कॉम (www.citykhabre.com) एक तेजी से बढ़ता आपके शहर का ऑनलाइन हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। हमारा मकसद हर छोटे से छोटे शहर की हर खबर को आप तक पहुंचना है जिन्हे बड़े बड़े न्यूज़ पेपर और बड़े ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल नहीं दिखाते है। अभी हरियाणा के 2 जिले पलवल और फरीदाबाद को हम कवर कर रहें है और आगे हम और शहरो को जोड़ रहें है। पलवल और फरीदाबाद में 2-3 महीनो में ही हम बहुत तेजी से जाने जा रहे है। पिछले 2 महीनो में हमारे न्यूज़ पोर्टल पर तेजी से लोग आ रहें है। 0 से शुरू करके 2 महीनो में हर महीने हमारे पोर्टल पर 15,000 पेज व्यू हो गए है और हमारा पोर्टल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
आप भी हमारे पोर्टल से जुड़ कर अपने बिज़नेस को आगे बड़ा सकते है। आने वाला समय ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल्स का ही है। आज किसी के पास टाइम नहीं है न्यूज़ पेपर पड़ने का। आप अपना विज्ञापन अखबार में देते है किन्तु समय की कमी के चलते लोग उस पर ध्यान ही नहीं देते है और वो विज्ञापन बस एक दिन के लिए होता है उस दिन नहीं देखा तो फिर नहीं आएगा, लेकिन अगर आपका विज्ञापन हमारे पोर्टल पर रहेगा तो यहाँ हमारे यूजर दिन में अलग अलग समय पर आते है और आपकी विज्ञापन के दिखाने के मोका बार बार होगा।
आप अपने विज्ञापन के लिए हमें संपर्क कर सकतें है। हमारी ईमेल है editor@citykhabre.com या आप हमे हमारे हमसे संपर्क करें पेज से भी संपर्क कर सकते है।