पलवल: खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हसनपुर प्रवीण ने बताया कि पंचायत समिति हसनपुर द्वारा हसनपुर में हड्डिया, सिंग और जमनाघाट का ठेका छोडऩे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त कृष्ण कुमार के दिशा-निर्देशानुसार स्वामित्व स्कीम के महत्वपूर्ण कार्य को मद्देनजर रखते हुए हसनपुर में हड्डिया, सिंग और जमनाघाट का ठेका वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक एक वर्ष के लिए पंचायत समिति हसनपुर द्वारा माहौली, बिल्लौचपुर, मुर्तजाबाद, फाटस्कोनगर में निलामी 27 अप्रैल 2022 को होनी निर्धारित की गई है।