IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची. राजस्थान की टीम ने दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. हालांकि, राजस्थान की जीत से न्यूजीलैंड टीम की परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि कीवी टीम का अहम गेंदबाज 2 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि यह पेसर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 29 मई को आईपीएल फाइनल खेलेगा. ऐसे में टेस्ट की तैयारी के लिए पूरा वक्त नहीं मिल पाएगा.