ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टीना वर्चर और ब्लेज़ मुचा की बच्ची परमानेंट स्माइल के साथ पैदा हुई. लेकिन उसे देखते ही डॉक्टरों कि चिंता बढ़ गई. बच्ची की मुस्कान एक शारीरिक विकार है जो रेयर है. अल्ट्रासाउंड में कभी इसका पता नहीं चला. मगर डिलीवरी के बाद सभी हैरान रह गए.