Friday, June 09, 2023
होम अंतरराष्ट्रीय एक की पीठ पर सवार होकर दूसरे परिंदे ने भरी फ्री की उड़ान, Seagull को मुफ्तखोरी की होती है आदत!

एक की पीठ पर सवार होकर दूसरे परिंदे ने भरी फ्री की उड़ान, Seagull को मुफ्तखोरी की होती है आदत!

News 18 | 28-05-2022 16:30

@buitengebieden के ट्विटर पेज पर शेयर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक Seagull दूसरे Seagull की पीठ पर सवार होकर हवा में उड़ता दिखा. उन दोनों को इस तरह उड़ान भरते देख यूज़र्स को बहुत मज़ा आया तो वहीं कुछ लोगों ने इसके पीछे अलग-अलग वजहें भी बताईं.