Rishabh Pant vs England: एजबेस्टन का वह मैदान, जहां भारत का रिकॉर्ड बदतर है। बर्मिंघम में थम-थमकर बारिश हो रही है। ओवरकास्ट कंडिशंस के बीच भारत ने टॉस गंवा दिया। इंग्लैंड चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतरा था, फिर अपने ही जाल में कैसे फंस गया।