Tuesday, September 26, 2023
होम अंतरराष्ट्रीय गर्मी और सूखे से निपटने के लिए चीन ने निकाला तोड़, बादलों से बारिश के लिए अपनाया ये जुगाड़

गर्मी और सूखे से निपटने के लिए चीन ने निकाला तोड़, बादलों से बारिश के लिए अपनाया ये जुगाड़

News 18 | 18-08-2022 21:00

Heavy Heat in China:  चीन इन दिनों गंभीर बारिश के संकट और भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. जिससे यहां भीषण सूखा और भयंकर गर्मी के हालात पैदा हो गए हैं. जिससे निपटने के लिए मध्य और दक्षिण पश्चिम चीन के कुछ हिस्सों में अधिकारी कृत्रिम बारिश करने की कोशिश में लगे हुए हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार सूखाग्रस्त यांग्तजी नदी के आसपास के प्रांत बारिश की कमी के चलते क्लाउड सीडिंग करने में लगे हुए हैं.