Saturday, December 09, 2023
होम अंतरराष्ट्रीय इनक्रिप्‍शन के लिए जरूरी क्‍वांटम साइंस के लिए तीन वैज्ञानिकों को मिला फिजिक्‍स का नोबेल पुरस्कार

इनक्रिप्‍शन के लिए जरूरी क्‍वांटम साइंस के लिए तीन वैज्ञानिकों को मिला फिजिक्‍स का नोबेल पुरस्कार

navbharattimes | 04-10-2022 19:00

स्‍वीडन (Sweden) स्थित रॉयल स्‍वीडिश अकेडमी ऑफ साइंसेज ने मंगलवार को भौतिक विज्ञान के लिए नोबल पुरस्‍कारों (Nobel Prize for Physics) का ऐलान किया है। इस बार तीन वैज्ञानिकों को क्‍वांटम साइंस के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया है। सोमवार से इस साल के नोबल पुरस्‍कारों का ऐलान होना शुरू हुआ है और आने वाले दिनों में कुछ और क्षेत्रों के लिए विजेताओं के नाम का ऐलान होगा।