Saturday, December 09, 2023
होम अंतरराष्ट्रीय अपने क्षेत्र को छुड़ाने के लिए यूक्रेन चुका रहा है भारी कीमत, एक दिन में गई 140 सैनिकों की जान

अपने क्षेत्र को छुड़ाने के लिए यूक्रेन चुका रहा है भारी कीमत, एक दिन में गई 140 सैनिकों की जान

News 18 | 28-11-2022 10:30

Ukraine-Russia War: डोनेट्स्क और लुहांस्क को छुड़ाने के प्रयास में यूक्रेन को कम से कम 140 जवानों से हाथ धोना पड़ गया. हालांकि रूस ने पहले ही साफ कर दिया है कि दोनों राज्य अब उसका अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं, जिस पर किया गया कोई भी हमला रूस पर सीधा हमला माना जायेगा.