होंडा अगले साल इंडियन मार्केट में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई एसयूवी लाने की तैयारी में है, जिसका नाम Honda N5X या Honda ZR-V (संभावित नाम) हो सकता। होंडा की इस एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू के साथ ही अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट से होगा।