नई दिल्ली।Rishabh Pant Mercedes Car Accident: स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत आज शुक्रवार 30 दिसंबर तड़के दिल्ली से रूड़की जाते समय कार हादसे का शिकार हो गए। वह नए साल में अपनी फैमिली को सरप्राइज करने के लिए रूड़की स्थित घर जा रहे थे और रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बैट्समैन ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज बेंज एएमजी जीएलई 43 कूपे को खुद की ड्राइव कर रहे थे, जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये के करीब है और सेफ्टी फीचर्स में भी यह कार धांसू है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के समय उनकी एसयूवी काफी स्पीड में थी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में काफी चोटें आई हैं। उनके शरीर के कुछ हिस्से जल भी गए हैं। ऋषभ की कार तो पूरी तरह जल गई।