Thursday, March 23, 2023
होम अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तान को हाथ में परमाणु बम लेकर दुनिया से भीख मांगने की हिदायत, कौन है जहरीला मौलाना साद रिजवी?

पाकिस्तान को हाथ में परमाणु बम लेकर दुनिया से भीख मांगने की हिदायत, कौन है जहरीला मौलाना साद रिजवी?

navbharattimes | 02-02-2023 17:30

Pakistan Nuclear Bomb: पाकिस्तान के परमाणु बम की सुरक्षा पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। परमाणु बम कोई भी देश अपनी सुरक्षा के लिए रखता है। लेकिन पाकिस्तान में एक कट्टरपंथी जमात ऐसी है जो हर छोटी-बड़ी बात पर इसके इस्तेमाल का आह्वान करती है। अब एक पाकिस्तानी मौलाना ने कहा है कि पाकिस्तान को कर्ज मांगने के लिए परमाणु बम इस्तेमाल करना चाहिए।