Thursday, March 23, 2023
होम अंतरराष्ट्रीय आईएमएफ ने लादीं शर्तें, चीन के कर्ज जाल में फंसा पाकिस्‍तान, जानें कैसे टूटने की कगार पर जिन्‍ना का देश

आईएमएफ ने लादीं शर्तें, चीन के कर्ज जाल में फंसा पाकिस्‍तान, जानें कैसे टूटने की कगार पर जिन्‍ना का देश

navbharattimes | 02-02-2023 17:30

पाकिस्‍तान (Pakistan) इस समय भयंकर आर्थिक संकट (Economy Crisis in Pakistan) में घिरा हुआ है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से कर्ज मिलने की पाकिस्‍तान की उम्‍मीदें खत्‍म हो गई हैं। बेलआउट पैकेज के लिए जो सर्कुलर लोन प्‍लान पेश किया गया था, उसे खारिज कर दिया गया है। आर्थिक तंग में फंसा यह मुल्‍क अब पूरी तरह से टूटने की कगार पर आ गया है।