Thursday, March 23, 2023
होम अंतरराष्ट्रीय Russia Ukraine War- मानों जैसे हम ‘जॉम्बी' से लड़ रहे हों! यूक्रेनी सैनिक का पुतिन की खूंखार आर्मी के बारे में सनसनीखेज खुलासा

Russia Ukraine War- मानों जैसे हम ‘जॉम्बी' से लड़ रहे हों! यूक्रेनी सैनिक का पुतिन की खूंखार आर्मी के बारे में सनसनीखेज खुलासा

News 18 | 02-02-2023 22:00

Russia Ukraine War: मीडिया से बात करते हुए यूक्रेनी सैनिक ने खुलासा किया है कि रूस ने बखमुत शहर में खूंखार आर्मी को उतरा है. ये आर्मी वैगनर समूह के हैं. यहां पर रूस के सैनिकों की संख्या 200 तो वहीं यूक्रेनी सैनिकों की संख्या मात्र 20 है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि यूक्रेनी सैनिकों को 10 घंटे लगातार लड़ना पड़ रहा है.