Thursday, March 23, 2023
होम अंतरराष्ट्रीय कोरोना को खत्म करना नामुमकिन, बनी रहेगी ग्लोबल इमरजेंसी, WHO बोला- सरप्राइज कर रहा वायरस

कोरोना को खत्म करना नामुमकिन, बनी रहेगी ग्लोबल इमरजेंसी, WHO बोला- सरप्राइज कर रहा वायरस

News 18 | 02-02-2023 23:30

COVID-19 In India: कोरोना संक्रमण को लेकर WHO ने फिर एक बड़ी चेतावनी दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनिया से कोरोना महामारी कभी खत्म नहीं होगी. ये हमेशा एक ग्लोबल इमरजेंसी बनी रहेगी. WHO का कहना है कि हमें वायरस को कम समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. इससे बचने के लिए और तगड़े इंतजाम की जरूरत है.