Tuesday, September 26, 2023
होम अंतरराष्ट्रीय नेवातिम में भारतीय यहूदी समुदाय ने रखी कल्चरल सेंटर की नींव, नेतन्याहू को याद आया पीएम मोदी का इजरायल दौरा

नेवातिम में भारतीय यहूदी समुदाय ने रखी कल्चरल सेंटर की नींव, नेतन्याहू को याद आया पीएम मोदी का इजरायल दौरा

navbharattimes | 09-06-2023 16:30

India Israel Relations : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'भारत और इजरायल के बीच संबंध लगातार प्रगति कर रहे हैं और मजबूत हो रहे हैं। रिश्ते का महत्व भी लगातार बढ़ता रहा है।' नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इस रिश्ते पर काम किया है।