Sau Baat Ki Ek Baat : Jeeva के Murder के लिए दी थी 20 लाख की सुपारी ? Mukhtar | News18लखनऊ में कोर्ट परिसर के अन्दर हुए गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड में अब अतीक़ अहमद की एंट्री हो गई। हालांकि अतीक़ अहमद और उसके भाई की हत्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को ही कर दी गई थी। लेकिन अब संजीव जीवा मर्डर केस में भी अतीक़ का नाम सामने आया। वो इसलिए क्योंकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि अतीक़ अहमद के अशरफ़ नाम के दोस्त ने जीवा को मारने की सुपारी दी थी। दो रोज़ पहले ही मुख़्तार अंसारी के क़रीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की लखनऊ में पेशी के दौरान हत्या कर दी गई थी।