Sau Baat Ki Ek Baat : Britain में घुसे Russia के जहाज ! World War | NATO | Ukraine | News18इस बीच ब्रिटेन की नौसेना ने दावा किया कि रूस के जंगी जहाज़ ब्रिटेन की समुद्री सीमा में देखे गए। और जानकारी दी कि रूस के तीन जंगी जहाज़ ब्रिटेन की समुद्री सीमा में घुस गए। यूक्रेन के साथ जंग के बाद रूस की अमेरिका और उसके सहयोगी देशों से दुश्मनी बढ़ गई। और ब्रिटेन भी उन देशों में शामिल है। क्योंकि ब्रिटेन खुलकर कह चुका है कि जब तक जंग खत्म नहीं होगी। वो यूक्रेन का साथ देगा। यानी ब्रिटेन भी अमेरिका की तरह रूस का जानी दुश्मन बन गया।Meanwhile, the British Navy claimed that Russian warships were seen in British waters. And informed that three warships of Russia entered the maritime border of Britain. After the war with Ukraine, Russia's enmity with America and its allies increased. And Britain is also included in those countries. Because Britain has openly said that the war will not end. He will support Ukraine. That is, Britain has also become a known enemy of Russia like America.